YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

एयरटेल डिजिटल टीवी, डिस टीवी से मिल कर जियो को देगा टक्कर

एयरटेल डिजिटल टीवी, डिस टीवी से मिल कर जियो को देगा टक्कर

सुनील भारती मित्तल ने सिर्फ टेलीकॉम ही नहीं, बल्कि टीवी डिस्ट्रीब्यूशन में भी मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो को चुनौती देने का फैसला किया है। जियो ने हाल ही में देश के दो सबसे बड़े केबल ऑपरेटरों हैथवे केबल एंड डेटाकॉम और डेन नेटवर्क्स को खरीदा है। अब मित्तल ने एयरटेल डिजिटल टीवी के अंदर आने वाले अपने डीटीएच बिजनेस को डिश टीवी के साथ मर्ज करने के लिए बातचीत शुरू की है। 
मामले से वाकिफ एक शख्स ने बताया कि बातचीत अभी शुरुआती चरण में हैं। उन्होंने बताया इनकी योजना दोनों कंपनियों के ऑपरेशन को मिलाना और रिलायंस जियो को कड़ी चुनौती देना है। एयरटेल डिजिटल टीवी और डिश टीवी मर्जर के बाद एक बहुत बड़ी कंपनी होगी। अगर मित्तल सफल होते हैं तो मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी टीवी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी होगी। इसके पास 3.8 करोड़ ग्राहक और देश के डीटीएच मार्केट का 61 फीसदी शेयर होगा। एयरटेल के एक प्रवक्ता ने कहा हम पॉलिसी के तहत बाजार की अटकलों पर टिप्पणी नहीं करते। वहीं डिश टीवी के प्रवक्ता ने भी कहा कि कंपनी मार्केट में चल रही अटकलों के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करती। 
डिश टीवी ने बीते साल मार्च में वीडियोकॉन डी2एच के मर्जर को पूरा किया था और देश के डीटीएच मार्केट में मर्जर करने वाली पहली कंपनी बनी थी। फिलहाल इस मार्केट में कुल 6 डीटीएच ऑपरेटर्स हैं, जिनमें 6 पेमेंट आधारित सर्विस और एक फ्री सर्विस है। इससे पहले एयरटेल ने अपने डीटीएच बिजनेस को टाटा स्काई को बेचने की बहुत कोशिशें की थीं, लेकिन दोनों पक्ष किसी समझौते तक नहीं पहुंच सके। इसके बाद 2017 में एयरटेल ने एयरटेल डिजिटल टीवी की होल्डिंग कंपनी, भारती टेलीमीडिया में अपनी 20 फीसदी हिस्सेदारी को प्राइवेट इक्विटी में वॉरबर्ग पिंकस को 35 करोड़ डॉलर (करीब 2,258 करोड़ डॉलर) में बेच दी थी। इस समझौते में एयरटेल के डीटीएच बिजनेस की वैल्यू 11,300 करोड़ रुपए लगाई गई थी।
15 मार्च को डिश टीवी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 7,263.75 करोड़ रुपए था। यह बीते साल मर्जर के समय नई कंपनी की लगाई गई अनुमानित वैल्यू 17,000 करोड़ रुपए से काफी कम है। टाटा स्काई के वैल्यूएशन के 11,000-12,000 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। सितंबर 2018 में जारी ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक डीटीएच मार्केट में 31 फीसदी हिस्सेदारी के साथ डिश टीवी (वीडियोकॉन डी2एच के साथ) सबसे आगे है। इसके बाद 27 फीसदी हिस्सेदारी के साथ टाटा स्काई और 24 फीसदी हिस्सेदारी एयरटेल डिजिटल टीवी के पास है। 31 दिसंबर 2018 को खत्म हुई, तिमाही में डिश टीवी के पास 2.36 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे और इसे 1,517.4 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी, जिसमें 517.6 करोड़ रुपए का ऑपरेटिंग मार्जिन था। 

Related Posts