YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के एक रिक्शा चालक को लिखा पत्र,

पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के एक रिक्शा चालक को लिखा पत्र,

पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के एक रिक्शा चालक को लिखा पत्र,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहने वाले एक रिक्शा चालक मंगल केवट को एक पत्र भेजा है। पीएम मोदी का पत्र गुरुवार को केवट परिवार के पास पहुंचा। जिसमें पीएम मोदी ने मंगल केवट की बेटी की शादी पर बधाई दी है। पत्र में पीएम मोदी ने दुल्हन और उसके परिवार को भी अपनी ओर से आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी की ओर से पत्र मिलने के बाद परिवार खुशी से झूम उठा है। बता दें कि मंगल केवट डोमरी गांव का रहने वाला है जिसे पीएम मोदी ने गोद लिया हुआ है। केवट ने अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण प्रधानमंत्री को भेजा था जिसके बाद पीएम मोदी ने अपनी तरफ से पत्र लिखकर शुभकामनाएं दी हैं। मंगल केवट का कहना है कि 'मेरे कुछ दोस्तों ने मुझे मोदीजी को निमंत्रण भेजने के लिए कहा था तो मैंने एक न्योता दिल्ली और एक उनके वाराणसी कार्यालय भेजा था।मंगल ने कहा कि 'उसे उम्मीद नहीं थी कि पीएम मोदी की ओर से कोई प्रतिक्रिया आएगी लेकिन अब हमें उनका पत्र मिल गया है, हम बहुत खुश हैं। मैंने अपनी बेटी की शादी में आए मेहमानों को पीएम मोदी की ओर से भेजा गया पत्र दिखाया है।' मंगल केवट गंगा नदीं का भक्त है और वो अपनी कमाई का एक हिस्सा में गंगा नदी के पूजा पाठ में खर्च करता है। इसके अलावा मंगल की स्वच्छ भारत अभियान में भी सक्रिय भागीदारी भी है। बीजेपी के सदस्यता अभियान के दौरान, पीएम मोदी ने केवट को पार्टी के सदस्य के रूप में नामांकित किया गया था।

Related Posts