
मनसे के कार्यकर्ताओं ने अवैध बांग्लादेशियों की चेक किए आईडी कार्ड
मुंबई में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कर्यकार्ताओं ने मुहिम छेड़ दी है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम कोनसे कार्यकर्ताओं ने मुंबई के पश्चिमी उपनगर बोरीवली पूर्वी के चिकुवाड़ी इलाके में रह रहे लोगों के घरों की तलाशी ली. साथ ही उन लोगों के आधार कार्ड और आईडी कार्ड भी चेक किए. इन कार्यकर्ताओं का दावा था कि वहां पर कई बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं. मनसे कार्यकर्ताओं ने इस तलाशी के लिए पुलिस का सहारा भी लिया है. उनका कहना है कि यदि अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों को भगाने के लिए पुलिस की आवश्यकता भी पड़ी तो वो भी ली जाएगी. आपको बता दें कि मुंबई में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को निकालने के लिए मनसे अपनी स्टाइल में तैयारी कर ली है,मुंबई में मनसे ने कई पोस्टर भी लगाए. इससे पहले भी राज ठाकरे अपने हिंदुत्ववादी रुख को तेज करते हुए पिछले रविवार को मुंबई की सड़क पर उतरे. उन्होंने अवैध पाकिस्तानी-बांग्लादेशी प्रवासियों को देश के बाहर निकालने के लिए जुलूस निकाला. इस दौरान राज ठाकरे के साथ उनके बेटे अमित ठाकरे और पत्नी शर्मिला ठाकरे भी थे. राज ठाकरे ने कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि सीएए के खिलाफ मुसलमान आखिर क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं. सीएए उन मुसलमानों के लिए नहीं है जो भारत में पैदा हुए हैं. आप किसे अपनी ताकत दिखा रहे हैं."