YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

दीपिका को टाइट ड्रेस का रहता है सबसे बड़ा डर -ऐक्ट्रेस ने रेड कार्पेट ड्रेस को लेकर जाहिर किया अपना डर

दीपिका को टाइट ड्रेस का रहता है सबसे बड़ा डर -ऐक्ट्रेस ने रेड कार्पेट ड्रेस को लेकर जाहिर किया अपना डर

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को दुनिया के कई चुनिंदा महिला सितारों के साथ एक मैगजीन के लिए फीचर किया गया था। मैगजीन की ओर से एक मजेदार विडियो शेयर किया गया है जिसमें इन अदाकारों से कई सवाल किए गए। इनमें से एक सवाल था कि रेड कार्पेट ड्रेस को लेकर उन सभी का सबसे बड़ा डर क्या है। इस पर सभी ने अपने-अपने एक्सपीरिंयस शेयर कर यह जाहिर किया कि उन्हें लुक के खातिर कितना कॉम्प्रोमाइज करना पड़ा। इसी सवाल का जवाब देते हुए दीपिका ने कहा कि 'कभी कभी आप टाइट ड्रेस पहन लेते हैं उस दौरान आप यह भूल जाते हैं कि आपको बैठना भी है, जिससे स्थिति काफी अनकंफर्टेबल हो जाती है। इस वजह से ड्रेस के मामले में कम्फर्ट को सबसे पहले रखना चाहिए।' हालांकि बाद में दीपिका यह कहते हुए हंस पड़ीं कि कम्फर्टेबल कपड़े पहनने की बात झूठ है। मालूम हो कि दीपिका पादुकोण बॉलिवुड की सबसे ग्लैमरस अदाकार में से एक हैं। किसी भी इवेंट में शरीक होने के दौरान दीपिका का रेड कार्पेट लुक हमेशा ही सुर्खियां बटोरता है। पपराजी भी इस नैचरल ब्यूटी को अपने कैमरे में कैद करने के लिए बेकरार रहते हैं। हाल ही में बीटाउन की इस टॉप ऐक्ट्रेस ने रेड कार्पेट ड्रेस को लेकर अपना डर जाहिर किया।

Related Posts