YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

शाओमी का एमआई 10 मोबाइल ने बनाया रिकॉर्ड, 200 करोड़ से ज्यादा के मोबाइल 1 मिनट में बिके 

शाओमी का एमआई 10 मोबाइल ने बनाया रिकॉर्ड, 200 करोड़ से ज्यादा के मोबाइल 1 मिनट में बिके 

शाओमी का एमआई 10 मोबाइल ने बनाया रिकॉर्ड, 200 करोड़ से ज्यादा के मोबाइल 1 मिनट में बिके 
चीन दिग्गज मोबाइल कंपनी शाओमी के एक स्मार्टफोन ने बाजार में आते ही बड़ा धमाल कर दिया है। 1 मिनट से कम में शाओमी के इस फोन की इतनी यूनिट बिकी हैं,जिनकी कीमत 200 करोड़ से ज्यादा है। शाओमी का यह फोन एमआई 10 है। शाओमी के इस स्मार्टफोन की शुक्रवार को पहली सेल थी और यह 1 मिनट के भीतर बिक गया। हालांकि, शाओमी ने खुलासा नहीं किया हैं, कि 1 मिनट से कम में कितने स्मार्टफोन बिके हैं। एमआई 10 स्मार्टफोन अभी चीन में लांच हुआ है, और वहां इसकी पहली सेल थी। शाओमी के इस स्मार्टफोन की दूसरी सेल अगले हफ्ते 21 फरवरी को होगी। शाओमी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन शाओमी मॉल, टी मॉल और जेडी डॉटाकाम सहित प्रत्येक स्टोर में सोल्ड आउट हो गया। चीन में 1 मिनट के भीतर 200 मिलियन युआन से ज्यादा वैल्यू के फोन बिके हैं। शाओमी एमआई10 स्मार्टफोन तीन वेरियंट में आ रहा है। 
शाओमी के स्मार्टफोन में 6.67 इंच का कर्व्ड एमौलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90एचजेड और टच सैंपलिंग रेट 180एचजेड है। शाओमी एमआई 10 स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से पावर्ड है। यह स्मार्टफोन 12 जीबी तक की रैम और यूएफएस 3.0 स्टोरेज के साथ आता है। जहां तक कूलिंग की बात है,तब शाओमी का यह फोन टेम्प्रेचर को कंट्रोल करने के लिए ग्रेफाइट की कई लेयर और एआई मशीन लर्निंग के साथ वैपर चैंबर लिक्विड-कूलिंग सिस्टम के साथ आता है।शाओमी एमआई 10 स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस दिया गया है। साथ ही, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Related Posts