हाल ही में एक चैट शो में करीना ने कई ऐसे ट्वीट्स पढ़े थे जिनमें उनके बेटे के बारे में उल्टा-सीधा लिखा था। इनमें से एक ट्वीट में लिखा था, 'तैमूर भूखा मर रहा है!' करीना ने इस बात को मजाक में लेते हुए जवाब दिया कि वह भूखा नहीं मर रहा बल्कि कुछ ज्यादा ही खा लेता है और मोटा लगने लगा है। करीना ने हाल ही में ट्रोल्स के इस तरह के कॉमेंट्स पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि लोगों सिलेब्स की फीलिंग्स की जरा भी परवाह नहीं जैसे कि उनकी कोई फीलिंग्स ही नहीं होती। करीना कपूर इन दिनों फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग में बिजी हैं। इसके बाद वह करण जौहर की अगली फिल्म तख्त में काम शुरू करेंगी। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह और आलिया भट्ट हैं। मालूम हो कि करीना कपूर खान के दिल में जो है, वह कहने से नहीं चूकतीं, फिर चाहे मामला उनकी पर्सनल या प्रफेशनल लाइफ का हो या उनके बेटे तैमूर का। करीना को अक्सर यह कहते हुए सुना गया है कि वह अपने दो साल के बेटे को मिल रहे इतने अटेंशन को लेकर थोड़ी परेशान रहती हैं। एक ओर जहां तैमूर की लंबी फैन फॉलोइंग है वहीं सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने वालों की भी कमी नहीं है।