YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

सैमसंग का गैलेक्सी एस10 बना किफायती, दाम 17 हजार रुपए गिरे

सैमसंग का गैलेक्सी एस10 बना किफायती, दाम 17 हजार रुपए गिरे

सैमसंग का गैलेक्सी एस10 बना किफायती, दाम 17 हजार रुपए गिरे
 मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने  अपनी गैलेक्सी सीरीज के एस 20 सीरीज के बाजार में उतारने के एक दिन बाद गैलेक्सी एस10 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स- सैमसंग गैलेक्सी एस10, एस10प्लस और एस10ई की कीमतों को कम कर दिया है। पिछले साल लॉन्च हुए इन स्मार्टफोन्स के दाम में 17 हजार रुपये तक की कमी की गई है। घटी हुई कीमतों के साथ ये तीनों फोन अलग-अलग ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स के साथ ही सैमसंग की ऑफिशल वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। गैलेक्सी एस10 सीरीज में आने वाले ये सभी फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स शानदार और प्रीमियम फीचर्स से लैस हैं। तो आइए जानते हैं प्राइस कट के बाद इन स्मार्टफोन्स की नई कीमत के बारे में।
कंपनी की वेबसाइट पर गैलेक्सी एस10ई पहले 55,900 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट था। अब 8 हजार रुपये की कटौती के बाद इस फोन को आप 47,900 रुपये में खरीद सकते हैं। 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में 1080प्लस2280 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 5.8 इंच का फुल एचडीप्लसएमोल्ड डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको 12मेगापिक्सलप्लस16 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर और 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी एस10 की कीमत में 16,100 रुपये की कटौती की गई है। प्राइस कट के बाद इस फोन की कीमत 71 हजार रुपये से घटकर 54,900 रुपये हो गई है। फोन केवल 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में आता है। फीचर्स की बात करें फोन में 6 इंच का क्वॉड एचडीप्लसएमोल्ड डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सलप्लस16 मेगापिक्सप्लस12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। 

Related Posts