YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

कल से दौड़ेगी काशी-महाकाल एक्सप्रेस

कल से दौड़ेगी काशी-महाकाल एक्सप्रेस

कल से दौड़ेगी काशी-महाकाल एक्सप्रेस
भारतीय रेलवे की तीसरी प्राइवेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस की शुरुआत 16 फरवरी से हो रही है। एसी बोगियों वाली यह ट्रेन 20 फरवरी से नियमित रूप से चलेगी।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वाराणसी में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। तेजस की तरह इसका संचालन भी आईआरसीटीसी के पास होगा। यह ट्रेन तीन ज्योतिर्लिंग वाराणसी में काशी विश्वनाथ, उज्जैन में महाकालेश्वर और इंदौर के पास ओंकारेश्वर को जोड़ेगी। ट्रेन सप्ताह में दो दिन लखनऊ और एक दिन प्रयागराज होकर चलेगी। काशी महाकाल एक्सप्रेस में टूर पैकेज भी होगा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन यादव के मुताबिक, ट्रेन नंबर 82401 मंगलवार और गुरुवार को दोपहर 2.45 बजे वाराणसी से चलकर शाम 7.05 बजे लखनऊ आएगी। यहां से कानपुर, बीना, भोपाल, उज्जैन होते हुए अगले दिन सुबह 9.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन 82402 इंदौर से बुधवार व शुक्रवार सुबह 10.55 बजे चलकर रात 11.40 बजे कानपुर 1.20 बजे लखनऊ होते हुए सुबह छह बजे वाराणसी पहुंचेगी। ट्रेन 82403 काशी-महाकाल एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार दोपहर 3.15 बजे वाराणसी से चलकर इलाहाबाद होते हुए अगली सुबह 9.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। जबकि 82404 एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार सुबह 10.55 बजे इंदौर से चलकर रात 11.40 बजे कानपुर, 2.35 बजे इलाहाबाद होते हुए सुबह पांच बजे वाराणसी पहुंचेगी।

Related Posts