YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

बागी-3 : स्पेशल डाइट और दो बार एक्सरसाइज से टाइगर ने बनाई मस्कुलर बॉडी 

बागी-3 : स्पेशल डाइट और दो बार एक्सरसाइज से टाइगर ने बनाई मस्कुलर बॉडी 

बागी-3 : स्पेशल डाइट और दो बार एक्सरसाइज से टाइगर ने बनाई मस्कुलर बॉडी 
 टाइगर श्रॉफ इन दिनों फिल्म बागी-3 फिल्म को लेकर काफी व्यस्त हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में टाइगर के दमदार एक्शन सीन्स और शरीर सौष्ठव उन्हें परफेक्ट लुक दे रहा है। इस बॉडी शेप को हासिल करने के लिए टाइगर ने जमकर पसीना भी बहाया है। बागी-3 की शूटिंग के दौरान टाइगर ने परफेक्ट बॉडी शेप में आने के लिए ट्रेनिंग और वर्किंग सेशंस शुरू किए थे। सोर्सेज के मुताबिक शरीर की नसों को दिखाने के लिए टाइगर ने अपना बॉडी फैट भी 6 प्रतिशत तक कम कर दी थी। फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर में टाइगर की मस्कुलर बॉडी इस बात का सबूत है। प्रोडक्शन हाउस सूत्रों के अनुसार टाइगर का बॉडी फैट 10 से 12 प्रतिशत तक ऐवरेज था। एक इंसान के लिए 6 या 6 प्रतिशत से कम बॉडी फैट मेंटेन करना बहुत मुश्किल है।
टाइगर ने इस सशीर सौष्ठव को पाने के लिए स्पेशल डाइट और रोजाना दो बार एक्सरसाइज की थी। उनके खाने में ओटमील के साथ 8-10 अंडों का सफेद हिस्सा शामिल था। दोपहर के खाने में उबले चिकन और सब्जियों के साथ भूरे चावल शामिल किए गए थे। टाइगर दिनभर ड्राई फ्रूट्स और नट्स को स्नैक्स के तौर पर खाते थे। शाम के नाश्ते में एक प्रोटीन शेक शामिल है और दिन का आखिरी भोजन मछली और ब्रॉकली है। टाइगर ने राज ढोले से ट्रेनिंग ली है। टाइगर ने सर्ब‍िया के बेहद ठंडे मौसम में शर्टलेस सीक्वेंसेज के बारे में बताया। उन्होंने कहा सर्बिया में शूटिंग करना टास्क की तरह था, मौसम काफी अजीबोगरीब था। बिना शर्ट लिए मुझे अपने शरीर के फैट को पूरी तरह से खत्म करना था और 6 फीसदी तक बॉडी फैट बनाए रखना था। -3 डिग्री के तापमान में महत्वपूर्ण क्लाइमेक्स सीन को 45 दिनों के लंबे एक्शन शेड्यूल में फिल्माना मुश्क‍िल काम था। मैं केवल शूटिंग के पहले और बाद में कसरत करता था। इस रूटीन और लिमिटेड कैलरी ने मुझे वहां के मौसम में शर्टलेस सीक्वेंस के लिए फिट रखा था। अहमद खान के निर्देशन में बनी बागी 3 में टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे हैं। फिल्म की शूट‍िंग भारत के अलावा मोरक्को, इजिप्ट, सर्बिया, तुर्की में हुई है।

Related Posts