अहमदाबाद में डोनाल्ड ट्रम्प के स्वागत में लगाए जा रहे हैं एक लाख पौधे
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ड्रम्प का भव्य स्वागत करने के लिए अहमदाबाद सज रहा है| सड़कों के नवीनीकरण और रंग रोगन के साथ ही एक लाख जितने पौधे लगाए जा रहे हैं| अहमदाबाद हवाई अड्डे से गांधी आश्रम और मोटेरा स्टेडियम तक सड़कों के दोनों ओर युद्धस्तर पर पौध लगाए जा रहे हैं| अहमदाबाद एयरपोर्ड रोड, शाहीबाग रोड, भाट-कोटेश्वर रोड चिमनभाई पटेल ब्रिज के आसपास समेत बीआरटीएस कोरिडोर और मेट्रो के नीचे अलग अलग प्रकार की ट्री प्लान्ट किए जा रहे हैं| वीवीआईपी और वीआईपी जिस रूट से गुजरेंगे, उसे करीब चार करोड़ रुपए की लागत से ग्रीन स्पेस डेवलप किया जा रहा है| फूटपाथों में 10 हजार फूल-पौधों के गमले रखे जा रहे हैं| चिमनभाई पटेल ब्रिज से मोटेरा स्टेडियम तक प्लाम, बोगनवेल, इंग्लीश करण, एक्जोश, टिकोमा, केलि एन्द्रा, बोट्स पाम इत्यादि के 50 हजार प्लांट लगाए जाएंगे| एयरपोर्ट-इंदिरा ब्रिज-डफनाला तक करमदा-गेप फिलिंग फूल पौधे लगाए जा रहे हैं| बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति 24 फरवरी को अहमदाबाद आ रहे हैं और उनके ग्रांड वेलकम के लिए अहमदाबाद महानगर निगम द्वारा शहर को सजाने की युद्धस्तर पर कार्यवाही की जा रही है| जिस पर करीब 50 करोड़ से अधिक के खर्च का किया जाएगा|
रीजनल वेस्ट
अहमदाबाद में डोनाल्ड ट्रम्प के स्वागत में लगाए जा रहे हैं एक लाख पौधे