YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

पोंटिंग और डीविलियर्स की पसंदीदा टीम में भारत शामिल

पोंटिंग और डीविलियर्स की पसंदीदा टीम में भारत शामिल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी रहे एबी डीविलियर्स को मानना है कि भारतीय टीम विश्व कप में शीर्ष चार टीमों में शामिल रहेगी। पोंटिंग और डीविलियर्स की पसंदीदा टीमों में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ ही मेजबान इंग्लैंड की टीम भी है।  पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने दो बार खिताब जीता था हालांकि पोंटिंग को इस बार भी उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम शीर्ष-4 में जगह बनाने में सफल रहेगी। पोंटिंग का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि इंग्लैंड, भारत और न्यूजीलैंड में भी शीर्ष-4 में पहुंचने की क्षमताएं हैं। वहीं इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के डीविलियर्स की भी पसंदीदा शीर्ष चार टीमें में भारत और ऑस्ट्रेलिया शामिल है। डीविलियर्स का कहना है कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका अभी भले ही अच्छा खेल रही हो पर उसे वह विश्व कप की अंतिम चार टीमों में नहीं मानते हैं। डीविलियर्स के अनुसार शीर्ष चार में भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी।

Related Posts