भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि शीर्ष क्रम पर केवल बडे शॉट खेलने वाले बल्लेबाज ही बेहतर होते हैं यह जरुरी नहीं है। रहाणे काफी समय से एकदिवसीय टीम से बाहर हैं पर फिर भी उन्हें अपने तरीके से खेलना ही पसंद है। इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘लोगों को लगता है कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को बड़ा शॉट खेलने वाला होना चाहिए लेकिन यह जरूरी है कि उसे अपनी क्षमताओं तथा अपने तरीकों पर विश्वास हो। यह बड़े शॉट खेलने के बारे में नहीं है, किसी को एक छोर संभाले रखने की भूमिका निभानी होती है और उसके साथ का बल्लेबाज बड़े शॉट खेल सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे हमेशा अपनी क्षमताओं पर विश्वास है और आपको अपने खेल के तरीके के साथ बना रहना चाहिए। यही मायने रखता है कि कब तक आप अपने खेल पर ध्यान देते हैं।’’रहाणे को भरोसा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वह राजस्थान रॉयल्स की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे जिससे विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश की जा सके। रहाणे ने कहा कि स्टीव स्मिथ की वापसी से आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स को फायदा होगा।