YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास
 रोडरेल मंत्रालय स्टेशनों के सौंदर्यीकरण के लिए तेजी से काम कर रहा है। मंत्रालय ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को वल्र्ड क्लास बनाने का फैसला किया है। रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, जहां की खूबसूरती सबको आकर्षित करेगी। पैसेंजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स बनाए जाएंगे। इसके अलावा एयरपोर्ट की तरह एलिवेटेड एक्सेस रोड भी बनाए जाएंगे। फाइनैंशल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, अगले कुछ महीने में इसको लेकर बोली मंगाई जा सकती है। नॉदर्न रेलवे और रेलवे लैंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के बारे में विचार कर रहा है। इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में चार साल का वक्त लग सकता है। सरकार ने 50 रेलवे स्टेशन को खूबसूरत बनाने के लिए 50 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा है। इस प्रोजेक्ट में अडाणी, टाटा रियल्टी, एस्सेल ग्रुप जैंसी कंपनियों ने रुचि दिखाई है।

Related Posts