YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

शेयर बाजार तेजी के साथ खुला

शेयर बाजार तेजी के साथ खुला

दुनिया भर से मिले सकारात्मक संकेतों से मंगलवार को सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बाजार तेजी के साथ खुला। करोबार के दौरान मिड और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। इसी के साथ बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 15184.52 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 14869.19 के स्तर पर दिख रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी आज अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.78 फीसदी की बढ़त पर है।
सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) बैंक शेयरों में आज जोरदार खरीदारी आई है हालांकि कल की तेजी के बाद आज निजी बैंकों पर दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निजी बैंक इंडेक्स में 0.07 फीसदी की हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी आज 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 29634.15 के स्तर पर दिख रहा है हालांकि कारोबार के दौरान ऑटो, आईटी और मेटल शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.1 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.21 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.22 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।
कारोबार में फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी (उपभोक्ता) शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.88 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 0.50 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.22 फीसदी की बढ़त दिख रही है।
इसी के साथ ही बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 28 अंक करीब 0.07 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 38125 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5 अंक तकरीबन 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 11460 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Related Posts