प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर मैं भी चौकीदार अभियान चलाया है। पीएम के इस अभियान का समर्थन लाखों-करोड़ों लोग कर रहे हैं। तो पीएम को चुनौती देने के लिए गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल सामने आए हैं। चौकीदार के जवाब में उन्होंने ट्विटर पर अपने नाम के आगे बेराजगार लिख लिया है। अब उनका नाम बेरोजगार हार्दिक पटेल हो गया है। ट्विटर यूजर्स के बीच हार्दिक पटेल की इस मुहिम की काफी चर्चा हो रही है।
गौरतलब है कि पिछले शनिवार को पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर मैं भी चौकीदार अभियान की शुरुआत की थी। देखते ही देखते सभी सोशल प्लैटफॉर्म पर इस मुहिम की चर्चा होने लगी। तो भाजपा समर्थकों ने भी 'मैं भी चौकीदार' लिखना शुरू कर दिया। पीएम मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्रियों ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लिख लिया है। इसके जवाब में हार्दिक पटेल ने भी अपना नाम बेरोजगार हार्दिक पटेल रख लिया है। समझा जा रहा है कि इसके माध्यम से हार्दिक देश की बेरोजगारी की समस्या को जनता के सामने रखने की कोशिश कर रहे हैं। ट्विटर पर नाम बदलने के बाद हजारों यूजर्स ने हार्दिक पटेल का समर्थन किया और बेरोजगारी को लेकर जमकर बहस की। हार्दिक पटेल की बेरोजगार मुहिम का हिस्सा बन ये ट्विटर यूजर्स काफी खुश नजर आए।
नेशन
ट्विटर पर पीएम मोदी की चौकीदार मुहिम को बेरोजगार हार्दिक पटेल का जवाब