टोयोटा की ग्लैंजा नए अवतार में होगी अवतरित
लग्जरी कार बनाने वाली कार रंपनी टोयोटा ने और मारुति सुजुकी के बीच ग्लोबल पार्टनरशिप के अंतर्गत टोयोटा ने बलेनो का रिब्रैंडेड वर्जन टोयटा ग्लैंजा भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी मारुति की दो और कारों को टोयोटा की ब्रैंडिंग के साथ लाने की तैयारी कर रही है। अब कंपनी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और अर्टिंगा एमपीवी का रिब्रैंडेड वर्जन लॉन्च करेगी। टोयोटा नई विटारा ब्रेजा अगस्त-सितंबर तक बाजार में उतार सकती है। कंपनी अर्टिगा एमपीवी का भी रिब्रैंडेड वर्जन टोयोटा भारतीय बाजार में उतारेगी। टोयोटा 2021 तक यह एमपीवी भारत में उतारेगी। टोयोटा और सुजुकी के बीच साल 2017 में ग्लोबल टाई-अप हुआ था। इस पार्टनरशिप के तहत दोनों कंपनियां एक दूसरे के पॉप्युलर मॉडल्स के रिब्रैंडेड वर्जन बाजार में उतारेंगे।
टोयोटा ग्लैंजा देखने में बलेनो जैसी ही है। इसके फ्रंट में 2-स्लॉट 3D सराउंड क्रोम ग्रिल दी गई है। इसके बंपर बोल्ड और एग्रेसिव है। कार में डायमंड कट अलॉय वील्ज हैं, जिस पर टोयोटा का बैज है। इसमें डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और टेल लाइट गाइड के साथ एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैम्प्स दिए गए हैं। टोयोटा ग्लैंजा बलेनो का रिब्रैंडेड वर्जन है। कार दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। एक 1.2-लीटर के12एन माइल्ड-हाइब्रिड इंजन है। यह इंजन 89 बीएचपी का पावर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन सिर्फ जी वेरियंट के मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। दूसरा बिना माइल्ड-हाईब्रिड सिस्टम के 1.2-लीटर का के-सीरीज इंजन है, जो 82 बीएचपी का पावर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन जी वेरियंट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और वी वेरियंट के दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है। ग्लैंजा में 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक (सीवीटी) गियरबॉक्स के विकल्प मौजूद हैं। ग्लैंजा का इंजन बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
टोयोटा की ग्लैंजा नए अवतार में होगी अवतरित