YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

30 दिन तक चलेगी रियलमी के नए फोन की बैटरी  -स्मार्टफोन में हैं 5000एमएएच की बैटरी

30 दिन तक चलेगी रियलमी के नए फोन की बैटरी  -स्मार्टफोन में हैं 5000एमएएच की बैटरी

30 दिन तक चलेगी रियलमी के नए फोन की बैटरी 
-स्मार्टफोन में हैं 5000एमएएच की बैटरी

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी के स्मार्टफोन रियलमी सी3  की बैटरी पूरे तीस दिन तक चलेगी। नए स्मार्टफोन के 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 6,999 रुपये जबकि 4जीबी रैम+64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 7,999 रुपये है। लेकिन फ्लिपकार्ट से खरीदने पर इसे ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। इस फोन को सेल में खरीदा जा सकता है। इस फोन की सबसे खास बात इसकी कम कीमत है। फोन पर एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है जिसके तहत इसे 7,950 रुपये के डिस्काउंट पर लाया जा सकता है। एक और बात जो गौर करने वाली है, वह ये कि कंपनी के पिछले फोन रियलमी सी 2 की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है जबकि रियलमी सी3  की कीमत 6,999 रुपये है। फोन में 6,5 इंच का वॉटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89,8 प्रतिशत है। ये कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी70 एओसी प्रोसेसर मिलता है।  बता दें कि रियलमी सी3 कंपनी का पहला फोन है जो रियलमी यूआई के साथ आएगा जो एंड्रॉयड 10 पर आधारित है। यह फोन न केवल एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को ब्लेजिंग रेड और फ्रोजेन ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। पावर के लिए फोन में 5000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि रिवर्स चार्जिंग के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 30 दिनों के स्टैंडबाई के साथ पेश की गई है। फ्लिपकार्ट के अलावा फोन को रियलमी डॉट कॉम और रियलमी के ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं।

Related Posts