इंडिया का पहला 5जी स्मार्टफोन होगा लांच
-25 फरवरी को होगी लांचिंग
प्रतिष्ठित कंपनी वीवो के सब-ब्रैंड आईक्यू00 इंडिया का पहला 5जी स्मार्टफोन लांच होगा। कंपनी का फोन आईक्यू003 भारत में आगामी 25 फरवरी को लॉन्च होगा।लिस्टिंग के मुताबिक आईक्यू00 3 को टोटल 597,583 पॉइंट मिले हैं, जो कि अब तक अंतूतू पर सबसे ज़्यादा रिकॉर्ड किया गया है। माना जा रहा है कि ऐसा इसके प्रोसेसर की वजह से हुआ है। आईक्यू00 3 में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट प्रोसेसर दिया जाएगा।इसके अलावा पिछले कुछ समय से आई अफवाहों की मानें तो फोन की कुछ और जानकारियां भी सामने आई हैं। कहा जा रहा है कि फोन में 6,44 इंच का अमोलेड पैनल डिस्प्ले दिया जाएगा, जो कि एचडी रेजोलूशन के साथ आएगा। कैमरे को लेकर आई अफवाहों में कहा जा रहा है कि फोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी का सेंसर होगा। साथ ही पंच होल के साथ फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। इसके अलावा फोन में पावर के लिए 4,410 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो कि 55 डब्ल्यू की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी के मुताबिक आईक्यू00 3 परफॉर्मेंस और बेस्ट 5जी टेक्नोलॉजी का कॉम्बो होगा। ये बेस्ट परफॉर्मेंस, बेहतरीन कैमरा, ज़्यादा चलने वाली बैटरी और सबसे शानदार गेमिंग का एक्सपीरिएंस देगा। फिलहाल कंपनी ने आईक्यू00 3 की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि 40,000 रुपये के सेगमेंट में वनप्लस और सैमसंग को टक्कर दे सकता है। इस नए फोन का टीज़र फ्लिपकार्ट पर जारी कर दिया गया है, जहां से इसकी कुछ जानकारी कंफर्म हो गई है। फ्लिपकार्ट से पता चला है कि फोन को अंतूतू पर अब तक का सबसे ज़्यादा स्कोर मिला है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
इंडिया का पहला 5जी स्मार्टफोन होगा लांच -25 फरवरी को होगी लांचिंग