बीएस-4 एसयूवी मॉडल पर कंपनियां दे रही बंपर ऑफर
भारत में सभी कार कंपनियां नए बीएस6 नॉर्म्स के मुताबिक अपने मॉडल को नए इंजन के साथ अपडेट कर रहे हैं। दरअसल 1 अप्रैल से भारत में नए बीएस6 नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। इसकारण कंपनियां अपने बचे हुए बीएस 4 स्टॉक को खत्म करने के लिए डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। फरवरी में होंडा से लेकर महिंद्रा, रेनॉ जैसी कंपनियां अपने बीएस 4 मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको उन बीएस 4 इंजन वाली एसयूवी कारों के बारे में बताएंगे जो मौजूदा समय में डिस्काउंट के साथ खरीदी जा सकती हैं। इस कार का पांचवा जनरेशन मॉडल मौजूदा समय में भारतीय मार्केट में मौजूद है। इस कार के बीएस4 वर्जन पर 5 लाख का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। महिंद्रा की इस कार पर 2.9 लाख का तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है। कंपनी जल्द ही अपना बीएस 4 डीजल इंजन बंद करने वाली है। मौजूदा समय में इस कार का बीएस 4 डीजल इंजन वेरियंट 2 लाख तक डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। मौजूदा समय में जीप कम्पास को आप 2 लाख के मैक्सिमम डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में इस एसयूवी का बीएस6 वर्जन लांच किया था। यह कार मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
बीएस-4 एसयूवी मॉडल पर कंपनियां दे रही बंपर ऑफर