विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था (फीफा) कतर में होने वाले 2022 विश्व कप में 32 की जगह 48 टीमों को शामिल कर सकती है। फीफा अध्यक्ष गियानी इंफैन्टिनो ने फीफा परिषद की बैठक के बाद कहा, 'हमने अपने परिषद के सदस्यों को रिपोर्ट सौंपी है, हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे है कि 2022 में टीमों की संख्या 32 से बढ़ाकर 48 की जा सकती है।' फीफा ने पिछले साल भी कहा था कि अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको की मेजबानी में 2026 में होने वाले विश्व कप में कुल 48 टीमें खेलेंगी।
अब रिपोर्ट में पता चला है कि कतर के पड़ोसी देश बहरीन, कुवैत, सऊदी अरब, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) अतिरिक्त 16 मैचों की मेजबानी कर सकते हैं। इसे पूरा करने के लिए हालांकि, बहरीन, सऊदी अरब और यूएई को पहले कतर के खिलाफ लगाए राजनयिक गतिरोध को खत्म करना पड़ेगा। इंफैन्टिनो ने कहा, 'अभी यह तय हैं कि कतर में होने वाले विश्व कप में 32 टीमें हिस्सा लेंगी पिछले वर्ष जनवरी में हमनें यह निर्णय लिया था कि हमें टीमों की संख्या बढ़ानी चाहिए और हम यह देख रहे हैं कि 2022 में ऐसा करना संभव है या नहीं।'
स्पोर्ट्स
विश्वकप में 48 टीमों को शामिल कर सकती है फीफा