
हॉलिवुड के मार्क रुफालो भी हैं इरफान की भाव-प्रवण अभिनय के कायल
इरफान खान की गिनती बॉलिवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में की जाती है। इरफान के अभिनय का जलवा बॉलिवुड तक सीमित नहीं है, बल्कि हॉलिवुड में भी कायम है। उन्होंने कई हॉलिवुड फिल्मों में ऐसी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है कि वहां भी लोग उनके कायल हो गए। पहले मशहूर हॉलिवुड अभिनेता टॉम हैंक्स ने इरफान की तारीफ की थी और अब एक और फेमस हॉलिवुड अभिनेता का नाम सामने आया है, जो इरफान की परफॉर्मेंस के कायल हैं। 'द अवेंजर्स' में हल्क का किरदार निभाने वाले मार्क रुफालो भी इरफान के काम की तारीफ कर चुके हैं। इरफान की जिंदगी पर लिखी गई किताब 'इरफान खान: द मैन, द ड्रीमर, द स्टार' में इस बात की चर्चा है। किताब में बताया गया है कि 'स्लमडॉग मिलियनेयर' कि सफलता के बाद इरफान डायरेक्टर आदित्य भट्टाचार्य और प्रड्यूसर लेजी होलेरन के साथ न्यूयॉर्क के एक पॉपुलर रेस्टोरेंट में नाश्ता कर रहे थे, तभी उन्होंने वहां मार्क को देखा। तब इरफान ने आदित्य को कोहनी मारते हुए बताया कि मार्क वहां आगे की टेबल पर लोगों से घिरे बैठे हैं। इरफान खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' का ट्रेलर आ चुका है, जिसमें वह राधिका मदान के साथ नजर आ रहे हैं। राधिका उनकी बेटी के किरदार में नजर आ रही हैं। ट्रेलर की शुरुआत स्कूल के सीन से होती है, जहां बच्चों को फेलिस़िटेट किया जा रहा है। बारी आती है इरफान की, जिन्हें स्टेज पर बेटी को अवॉर्ड मिलने पर दो शब्द बोलना है। जैसे-तैसे वह अंग्रेजी में बोलते हैं, लेकिन अंत में वह कह देते हैं कि उन्हें इतनी ही इंग्लिश आती है, जिसके बाद सभी हंस पड़ते हैं। बेटी का लंदन में पढ़ाई करने का ख्वाब कैसे पूरा करने की कोशिश करते हैं इरफान, फिल्म इसपर ही बनी है। इरफान इस हॉलिवुड स्टार से मिलने और बात करने के लिए उठने ही वाले थे। हालांकि इससे पहले ही मार्क वहां पहुंच गए और फिल्म 'लाइफ ऑफ पाई' में इरफान के काम की जमकर तारीफ की। किताब में बताया गया है कि मार्क ने आकर कहा, 'हे मैन, मुझे तुम्हारा काम पसंद आया।