हॉलिवुड में अपना रंग जमाने के बाद प्रियंका चोपड़ा द स्काई इज पिंक से बॉलिवुड में कमबैक कर रही हैं। प्रियंका के फैंस को डर था कि शादी के बाद शायद वह अब ज्यादा बॉलिवुड फिल्मों में नहीं दिखाई देंगी, ऐसे में उनके फैंस के लिए खुशखबरी आई है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका ने एक और बॉलिवुड फिल्म साइन की है। उनके एक करीबी फ्रेंड ने बताया कि उनके पास इस वक्त काफी काम है और जल्द ही वह अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। बता दें कि 'द स्काई इज पिंक' को शोनाली बोस डायरेक्ट कर रही हैं और पीसी के साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी दिखाई देंगे। यह फिल्म मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की जिंदगी पर आधारित है, उन्हें बहुत छोटी उम्र में पल्मोनरी फाइब्रोसिस हो गया था। शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा अपने वर्क कमिटमेंट्स और निक जोनस के साथ वक्त बिताने के लिए लगातार स्ट्रगल कर रही हैं।
एंटरटेनमेंट
प्रियंका चोपड़ा ने किया इस फिल्म बॉलिवुड में कमबैक -फैन्स को सता रही चिंता, शायद ज्यादा फिल्में नहीं कर पाए