YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दक्षिणी निगम वसूल रहा मनमाना पार्किंग शुल्क

 दक्षिणी निगम वसूल रहा मनमाना पार्किंग शुल्क

 दक्षिणी निगम वसूल रहा मनमाना पार्किंग शुल्क
 दक्षिणी दिल्ली निगम की पार्किंग दरें काफी महंगी होने के कारण आम लोगों को परेशानी हो रही है। दक्षिणी निगम की दरें उत्तरी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली से महंगी हैं। इतना ही नहीं, यहां प्रति घंटा की दर से वसूल की जाने वाली पार्किंग दरों में कई बार ठेकेदार के लोग 10 से 15 मिनट अधिक होने पर ही पूरा शुल्क वसूल लेते हैं। हौजखास गांव स्थित दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की पार्किंग वैसे तो सामान्य है, लेकिन यहां ठेकेदार के लोग वीआईपी पार्किंग के नाम पर अधिक वसूली करते हैं। यहां कार पार्किंग की दरें 20 रुपये प्रतिघंटा के हिसाब से हैं। दूसरे और तीसरे घंटे की भी 20-20 रुपये पार्किंग ली जाती है जबकि पांच घंटे के 100 रुपये लिए जाते हैं, लेकिन पार्किंग में मौजूद कर्मचारी 100 रुपये की बजाय 120 रुपये वसूल रहे हैं। यह वसूली वीकेंड के दिनों में की जा रही है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सूचना निदेशक वाईएस मान का कहना है कि उत्तरी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में पार्किंग दरें 20 रुपये प्रतिघंटा है, लेकिन दूसरे, तीसरे और पांचवें घंटे तक दस- दस रुपये के हिसाब से पार्किंग दरें ली जाती हैं। लाभकारी परियोजना कक्ष (आरपी सेल) के उपायुक्त प्रेम शंकर झा अधिक शुल्क वसूलने की बात से इंकार करते हैं। उनका कहना है कि हौज खास गांव में दक्षिण निगम की कोई वीआईपी पार्किंग नहीं है। यह पार्किंग सामान्य है और यहां 20 रुपये प्रतिघंटे के हिसाब से पार्किंग शुल्क लिया जाता है। जबकि हौजखास मार्केंट में कार खड़ी करने के 30 रुपये प्रतिघंटा और मल्टीलेवल पार्किंग में 10 रुपये प्रतिघंटे के हिसाब से पार्किंग दर वसूल की जाती है।

Related Posts