अविनाश साबले ने फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। साबले ने 8:28.94 का समय निकालकर छह महीने पहले बनाया 8:29.80 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। साबले ने इसके साथ ही एशियाई चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया क्योंकि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने 8:35.00 का क्वालीफाईंग मार्क रखा था।
साबले ने इसके साथ ही सितम्बर-अक्टूबर 2019 में दोहा में होने वाली आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप का 8:29.00 का क्वालिफिकेशन मार्क भी हासिल कर लिया। भारत के सात एथलीटों ने अगले महीने होने वाली एशियाई चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाइंग मार्क हासिल किया है। शंकर लाल स्वामी ने स्टीपलचेज में, जॉनसन ने 1500 मीटर, अजय कुमार सरोज ने 1500 मीटर, राहुल ने 1500 मीटर, अरोकिया राजीव ने 400 मीटर और स्वप्ना बर्मन ने महिला हेप्टाथलन में क्वालीफाइंग मार्क हासिल किया।
नेशन
साबले ने एशियाई चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया