स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की हैट्रिक से बार्सिलोना ने स्पेन की घरेलू प्रतियोगिता ला लीगा फुटबॉल में यहां रीयाल बेटिस को 4-1 से हराया। मेसी ने यह एक महीने में दूसरी और मौजूदा सत्र में चौथी और करियर में 51वीं हैट्रिक लगायी है।
मेसी ने मैच के 18वें 45वें और 85वें मिनट में गोल किये जबकि टीम के लिए एक अन्य गोल लुइस सुआरेज ने किया। वहीं रीयाल बेटिस की ओर से लोरेन मोरोन 82वें मिनट में सांत्वना गोल किया। इस जीत से बार्सिलोना ने तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार एटलेटिको मैड्रिड से 10 अंक की बढ़त बना ली है।
स्पोर्ट्स
मेसी की हैट्रिक से जीता बार्सिलोना