YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

सिग्नेचर ब्रिज और वजीरबाद पुल के बीच बन रहे पुल पर झूलती लगेगी मेट्रो 

सिग्नेचर ब्रिज और वजीरबाद पुल के बीच बन रहे पुल पर झूलती लगेगी मेट्रो 

सिग्नेचर ब्रिज और वजीरबाद पुल के बीच बन रहे पुल पर झूलती लगेगी मेट्रो 
मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर पर 560 मीटर के ऐसे पुल के निर्माण की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, जिस पर गुजरते हुए मेट्रो दूर से देखने पर सिग्नेचर ब्रिज व वजीराबाद पुल के बची झूलती सी नजर आएगी। इस पुल के जरिए इस कॉरिडोर पर सूरघाट और सोनिया विहार मेट्रो स्टेशनों को जोड़ा जाएगा। दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज में यमुना पर इस पुल का निर्माण किया जाएगा। करावल नगर, ट्रोनिका सिटी, सोनिया विहार सहित आसपास की कई कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को इस पुल के बनने से फायदा होगा। इस पुल की खासियत होगी कि इसकी ऊंचाई सिग्नेचर ब्रिज और वजीराबाद पुल के बीच की होगी। इससे तीनों पुलों के बीच मेट्रो के झूलने का आभास यात्रियों को होगा। दिल्ली मेट्रो रेल कोरपोरेशन (डीएमआरसी) को हाल ही में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने पुल के निर्माण की मंजूरी दी है। ट्रिब्यूनल ने पुल के निर्माण में पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी मानकों का पूरी तरह पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। पथरीली जमीन होने की वजह से पुल के निर्माण में पाइलिंग प्रक्रिया को अपनाया जाएगा। तकनीकी लिहाज से कई नए प्रयोग किए जाएंगे ताकि 560 मीटर लंबे इस पुल में 8 स्पैन, 9 पिलर से पुल निर्माण को नया रूप दिया जा सके। यमुना नदी पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से तैयार किया जाने वाला यह 5वा पुल होगा। इससे पहले कश्मीरी गेट-शास्त्री पार्क (रेड लाइन), इंद्रप्रस्थ-यमुना बैंक (ब्लू लाइन), ओखला बर्ड सेंचुरी-कालिंदी कुुंज (मजेंटा लाइन) और सराय काले खां (निजामुद्दीन) -मयूर विहार फेज-वन (पिंक लाइन) पर 4 यमुना पर पुल बनाए हैं।

Related Posts