हाथों की पकड़ बता देती है दिल की बीमारी के बारे में
-हाथों की मजबूत पकड़ का मतलब हेल्थी हार्ट
आपके हाथों की पकड़ का सीधा कनेक्शन आपके दिल की बीमारी से हो सकता है। यह कहना है शोधकर्ताओं का। वैज्ञानिकों की माने तो हाथों की कमजोर पकड़ दिल के आकार और उसके काम से संबंधित है। इससे दिल की बीमारियों का पता लगाने में भी मदद मिल सकती है। एक स्टडी के अनुसार कमजोर पकड़ का संबंध दिल के बढ़े हुए आकार या दिल में किसी प्रकार की खराबी से भी हो सकता है। वहीं हाथों की मजबूत पकड़ का मतलब हेल्थी हार्ट है। ऐसे में व्यक्ति का दिल ज्यादा मात्रा में खून को पंप करता है। एक रिसर्चर ने बताया, 'किसी के हाथों की पकड़ को नापकर, उसकी फैमिली हिस्ट्री जानकर और अन्य रिस्क फैक्टर्स जैसे कि बढ़ा हुआ कलेस्ट्रॉल से दिल की बीमारी का आसानी से पता लगाया जा सकता है।' डइनेमोमीटर नाम के डिवाइस को 3 सेकंड तक पकड़ने पर वैज्ञानिक किसी के हाथ की पकड़ की ताकत का पता लगा लेते हैं। इससे दिल से जुड़ी बीमारी के बारे में पता चल सकता है।
आरोग्य
हाथों की पकड़ बता देती है दिल की बीमारी के बारे में