संस्था सुरीली बिछात, सुरीली उड़ान और म्युजिकल अपेâयर ने संगीत महफिल ‘हम साथ-साथ है...’ रखी है। यह आयोजन ३१ मार्च को ६.३० बजे माई मंगेशकर सभागार में होगा। गायक कलाकार सरला मेघानी, निशा चेलानी, गोपाल वाधवा, सतीश केसवानी, जगदीश राजानी, सुशील कुकरेजा, सुधीर वासवानी, सुरेश हरयानी होंगे। संचालन विद्याधर मुले और गोपाल वाधवा करेंगे। संगीत अभिजीत गौड़ का रहेगा।