YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

व्यायाम स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी 

व्यायाम स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी 

व्यायाम स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी 
-मोटापा घटाने हेल्दी डायट भी है जरूरी
 एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि वजन घटाने के लिए केवल कसरत काफी नहीं, बल्कि हेल्दी डायट भी जरूरी है। अधिकतर लोग वजन कम करने के लिए कई तरह के व्यायाम कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं, जिससे उनका वजन तो कम हो जाता है, लेकिन कुछ दिनों के बाद वजन दोबारा बढ़ जाता है। ऐसे में लोगों का अपनी डायट पर खास ध्यान देना जरूरी है। अमेरिका की सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क के शोधकर्ता हर्मन पांट्जर का कहना है कि व्यायाम स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। व्यायाम करने से शरीर और मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। लेकिन वजन कंट्रोल करने और फैट को रोकने के लिए हेल्दी डायट पर ध्यान देना भी जरूरी है। शोधार्थियों ने 300 पुरुषों और महिलाओं पर दैनिक ऊर्जा व्यय और गतिविधि स्तर के संबंधों का अध्ययन किया। रिसर्च के निष्कर्ष बताते हैं कि शारीरिक सक्रियता और दैनिक ऊर्जा व्यय के प्रभावों पर दोबारा विचार किया जाना चाहिए। वजन घटाने के लक्ष्य में ये डायट और व्यायाम के समान ही महत्व रखते हैं। 

Related Posts