YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

आज तय होगा मंदिर निर्माण का मुहूर्त

आज तय होगा मंदिर निर्माण का मुहूर्त

आज तय होगा मंदिर निर्माण का मुहूर्त
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुहूर्त आज तय हो सकता है। राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक आज होने जा रही है। यह मीटिंग सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार द्वारा गठित राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की होगी। इसमें मंदिर निर्माण शुरू करने के मुहूर्त समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक, ट्रस्ट के कई सदस्य सरयू तट तक राम कॉम्प्लेक्स बनाने के पक्ष में हैं। बैठक में इसके लिए और जमीन लेने पर भी चर्चा होगी। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक दिल्ली में ग्रेटर कैलाश-1 स्थित कार्यालय में बुलाई गई है। इस दौरान आम जनता से धन का सहयोग लेने जैसे मुद्दों पर भी फैसला लिया जा सकता है, ताकि भविष्य में किसी तरह का विवाद न हो। ट्रस्ट इस पर भी विचार करेगा कि निर्माण कार्य के दौरान रामलला की मूर्ति कहां रखी जाए। बैठक में अयोध्या के मास्टर प्लान पर भी चर्चा होगी।
भूमि पूजन 25 मार्च से 8 अप्रैल के बीच
ट्रस्ट सबसे पहले मंदिर निर्माण की तारीख तय करेगा। भूमि पूजन 25 मार्च से 8 अप्रैल के बीच हो जाएगा, लेकिन निर्माण कार्य शुरू करने में अभी वक्त लगेगा। ट्रस्ट मंदिर निर्माण स्थल की मिट्टी की जांच करवाने के लिए भूगर्भ शास्त्रियों और वास्तु शास्त्रियों से राय ले रहा है। मंदिर निर्माण का जिम्मा किस कंपनी को सौंपा जाए, इस मुद्दे पर भी बैठक में फैसला लिया जाएगा। मंदिर को भव्य बनाने पर भी विचार होगा। दावा है कि ट्रस्ट अब चाहता है कि मंदिर भव्य बने और मॉडल को बदलना भी ना पड़े। हालांकि, ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल का कहना है कि इतने सारे कामों को एक बैठक में तय नहीं किया जा सकता।

Related Posts