पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा है कि पीसीबी को आईसीसी की विवाद समाधान समिति में मुकदमा हारने के बाद बीसीसीआई को मुआवजे के रूप 16 लाख डालर की रकम देनी पड़ी है। मनी ने कहा, ‘हमने मुआवजे के मामले में लगभग 22 लाख डॉलर खर्च किये, जो हमने खो दिये।’ उन्होंने कहा कि इस मामले में भारत को भुगतान की गई राशि के अलावा अन्य खर्च कानूनी फीस और यात्रा से जुड़े हुए थे। वहीं पीसीबी ने पिछले वर्ष बीसीसीआई के खिलाफ आईसीसी की विवाद समाधान समिति के समक्ष तकरीबन सात करोड़ अमेरिकी डॉलर के मुआवजे का दावा करते हुए मामला दायर किया था।
इस मामले में पीसीबी ने बीसीसीआई पर दोनों बोर्ड के बीच समझौता ज्ञापन का सम्मान नहीं करने का मामला दर्ज किया किया था। इस समझौते के अनुसार 2015 से 2023 तक भारत को पाकिस्तान के खिलाफ छह द्विपक्षीय श्रृंखला में खेलना था जिसे बीसीसीआई ने नहीं माना। बीसीसीआई ने अपने जवाब में कहा कि उन्हें पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए सरकार से मंजूरी नहीं मिली थी और बोर्ड सरकार के नियमों से बंधा हुआ है।
स्पोर्ट्स
पीसीबी को मुकदमा हारने के कारण बीसीसीआई को देने पड़े 16 लाख डालर : मनी