YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

अब 100 एसएमएस करने पर नहीं कटेंगे पैसे

अब 100 एसएमएस करने पर नहीं कटेंगे पैसे

अब 100 एसएमएस करने पर नहीं कटेंगे पैसे
 दूरसंचार क्षेत्र के नियामक ट्राई ने प्र‎तिदिन 100 एसएमएस से अ‎धिक भेजे जाने वाले प्रत्येक एसएमएस पर 50 पैसे की तय दर से ‎लिया जाने वाले पैसे वापस लेने का प्रस्ताव किया है। ट्राई ने नवंबर 2012 को जारी आदेश में अनचाहे संदेशों की समस्या को दूर करने के लिए न्यूनतम 50 पैसे का शुल्क रखा था। ट्राई ने टेलिकम्युनिकेशन टैरिफ 65वें संशोधन आदेश 2020 के मसौदे में कहा कि टेलिकॉम कामर्शियल कम्युनिकेशन कस्टूमर प्रीफेरेंस रेगुलेशन 2018 को प्रारम्भ करने के साथ यह महसूस किया गया कि एसएमएस के लिए नियमन शुल्क की जरूरत नहीं रह गई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए 65वां संशोधन आदेश 2020 का मसौदा इससे पहले टेलिकम्युनिकेशन टैरिफ 54वें संशोधन आदेश में शुरू किए गए एसएमएस शुल्क से जुड़े नियामकीय प्रावधानों को वापस लेने का प्रस्ताव करता है। ट्राई ने 65वें संशोधन के मसौदे पर सभी संबद्ध पक्षों से उनके सुझाव और टिप्पणियां देने के लिए तीन मार्च आ‎खिरी तारीख रखी है जबकि 17 मार्च जवाबी टिप्पणी की आ‎खिरी तारीख होगी।

Related Posts