YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

राज बब्बर ने यूपी की योगी सरकार को किसान विरोधी करार दिया

राज बब्बर ने यूपी की योगी सरकार को किसान विरोधी करार दिया

राज बब्बर ने यूपी की योगी सरकार को किसान विरोधी करार दिया
 उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य राज बब्बर ने निशाना साधा है और सरकार को किसान विरोधी करार दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य का किसान बेहाल है, उन्हें फसलों का सही मूल्य नहीं मिल रहा, आवारा पशुओं के प्रकोप से परेशान हैं। राज बब्बर मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र के करौली बांगर गांव में किसान जन जागरण अभियान के तहत किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए गौशाला बनवाने के बजाय प्रदेश सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के खाद-बीज, दवाइयों के दाम रोजाना बढ़ जाते हैं। उन्हें उपज का सही मूल्य नहीं मिलता। उनपर कर्ज बढ़ रहा है। ‘इतना ही नहीं बैंक कर्मचारी वसूली के नाम पर किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं। युवाओं के पास रोजगार नहीं है और व्यापारी परेशान है।' राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए बब्बर ने कहा कि आए दिन अपराध हो रहे हैं। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। गौतमबुद्ध नगर जिले में आए दिन लूटपाट, हत्या और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं।

Related Posts