YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

संजय निरुपम ने उठाया सवाल, भाजपा को गोवा में नया सीएम चुनने की इतनी जल्दी क्यों

संजय निरुपम ने उठाया सवाल, भाजपा को गोवा में नया सीएम चुनने की इतनी जल्दी क्यों

 गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण पर मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने सवाल किया है कि बीजेपी ने गोवा के नए सीएम को शपथ दिलाने में इतनी जल्दी क्यों दिखाई है। निरुपम ने कहा है कि बीजेपी को शायद नए सीएम को शपथ ग्रहण कराने में थोड़ा इंतजार करना चाहिए था। निरुपम ने ट्वीट करते हुए मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि करने के साथ ही बीजेपी के लिए कहा है कि बीजेपी को पर्रिकर जी की अस्थियां विसर्जित होने तक रुकना चाहिए था। बता दें कि सोमवार देर रात को प्रमोद सावंत ने गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। प्रमोद सावंत पहले गोवा विधानसभा के अध्यक्ष थे। 
गौरतलब है कि बीमारी के चलते मनोहर पर्रिकर की मौत के बाद प्रमोद सावंत को गोवा की कमान सौंपी गई है। प्रमोद सावंत ने कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। मुख्यमंत्री बने सावंत ने कहा कि उन्हें राजनीति में लाने का श्रेय दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को जाता है। सोमवार की देर रात राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने पणजी में राजभवन में 46 वर्षीय सावंत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सावंत के अलावा पर्रिकर के नेतृत्व वाली कैबिनेट का हिस्सा रहे 11 विधायकों ने भी मंत्रियों के रूप में शपथ ली। 
इसके पूर्व गोवा के मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ किया गया और इस अवसर पर हजारों लोगों ने नम आंखों के साथ अपने इस लोकप्रिय नेता को अंतिम विदाई दी। इस मौके बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, विभिन्न केन्द्रीय मंत्री एवं बीजेपी शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने मीरामार में हुई परिकर की अंत्येष्टि में हिस्सा लिया। पर्रिकर की चिता को उनके बड़े बेटे उत्पल ने मुखाग्नि दी। 

Related Posts