YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

ओला में 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी हुंडई मोटर

ओला में 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी हुंडई मोटर

ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग सेवा देने वाली कंपनी ओला में हुंडई मोटर समूह 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा। यह निवेश कंपनी का ई-वाहन बेड़ा तैयार करने के लिए किया जाएगा। हुंडई ने बताया कि यह निवेश संयुक्त रूप से समूह की कंपनी हुंडई मोटर कंपनी और किआ मोटर्स कारपोरेशन करेंगे। इसके लिए ओला के साथ एक त्रिपक्षीय समझौता किया गया है। समझौते के तहत तीनों कंपनियां वैश्विक बाजार के लिए ई-वाहन प्रणाली और टैक्सी सेवाएं विकसित करेंगी। एक संयुक्त बयान के अनुसार साझेदारी के तहत तीनों कंपनियां भारतीय बाजार के हिसाब से ई-वाहन और चार्जिंग की बुनियादी सुविधाओं को विकसित करेंगी। इस मौके पर हुंडई मोटर समूह के कार्यकारी वाइस-चेयरमैन इयुइसन चुंग ने कहा वैश्विक वाहन बाजार में नेतृत्व भूमिका निभाने के मामले में भारत हुंडई मोटर समूह की रणनीति के केंद्र में है। 
ओला के साथ हमारी साझेदारी स्मार्ट परिवहन समाधान उपलब्ध कराने के हमारे प्रयासों को आगे बढ़ाएगी। ओला के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाविश अग्रवाल ने कहा इस साझेदारी से बाजार में नई पीढ़ी के परिवहन समाधान लाने में मदद मिलेगी।

Related Posts