YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

लोकसभा चुनावों में सिंगल विण्डो सिस्टम से मिलेगी स्वीकृति

लोकसभा चुनावों में सिंगल विण्डो सिस्टम से मिलेगी स्वीकृति

लोकसभा आम चुनाव-2019 के दौरान प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न सुविधाओं एवं कार्यो की स्वीकृति के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर एकल खिड़की प्रणाली (सिंगल विण्डो सिस्टम) स्थापित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में लोकसभा आम चुनाव-2019 के दौरान आम सभाओं, रेलियों, जुलूसों, लाउड स्पीकरों के उपयोग, वाहनों के उपयोग, गैर व्यवसायिक, अनियन्त्रित हवाई अड्डों एवं हेलीपेड आदि के उपयोग के संबंध में राजनीतिक दलों एवं चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों को जिले में प्रचार-प्रसार के लिए यह सुविधा एकल खिड़की प्रणाली के अंतर्गत प्रदान की जानी हैं। उन्होंने बताया कि इन कार्यो के लिए प्राप्त आवेदनों का सुविधा पोर्टल एवं एकल खिड़की के माध्यम से त्वरित निस्तारण के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर एकल खिड़की प्रणाली (सिंगल विण्डो सिस्टम) स्थापित किया गया है। एकल खिड़की प्रणाली (सिंगल विण्डो सिस्टम) का प्रभारी पुलिस उप अधीक्षक अजा-जजा सैल मानाराम गर्ग को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि एकल खिड़की प्रणाली के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त राजनीतिक दलों एवं चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की ओर से वेबसाइट सुविधा डॉट इसीआइ डॉट जीओवी डॉट इन तथा सुविधा एप एवं ई-मेल के माध्यम से आवेदन कर स्वीकृति प्राप्त कर सकते हैं।
लोकसभा चुनाव में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निर्वाचन विभाग ने नई पहल की है। राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों के प्रचार-प्रसार तथा सामग्री लाने-ले जाने के लिए वाहनों को अलग-अलग रंग के परमिट जारी किए जाएंगे। इसके तहत प्रचार के लिए स्टार प्रचारक को लाल, मान्यता प्राप्त दल के जिला स्तरीय पदाधिकारी को नीला, अभ्यर्थी एवं कार्यकर्ता को हरा, मान्यता प्राप्त दल के राज्य स्तरीय पदाधिकारी चुनाव प्रचार सामग्री वितरण के लिए सफेद एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता एवं कार्यकर्ता मतदान दिवस के दिन उपयोग के लिए पीले रंग का परमिट जारी होगा।

Related Posts