YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

विश्व हिंदू परिषद के मॉडल पर ही बनेगा राममंदिर

विश्व हिंदू परिषद के मॉडल पर ही बनेगा राममंदिर

विश्व हिंदू परिषद के मॉडल पर ही बनेगा राममंदिर
राममंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक में मंदिर आंदोलन से जुड़े महंत नृत्यगोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया। पीएम मोदी के पूर्व प्रधान सिचव नृपेंद्र मिश्र को मंदिर निर्माण समिति की कमान सौंपी गई है। विहिप नेता चंपत राय को ट्रस्ट का महासचिव और स्वामी गोविंद गिरि कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। अयोध्या में भगवान राम का मंदिर विश्व हिंदू परिषद के मॉडल पर ही बनेगा। हालांकि, मॉडल में मंदिर की ऊंचाई के आधार पर कुछ बदलाव संभव है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की बुधवार को पहली बैठक में विस्तार व सुरक्षा कारणों से शिलान्यास की तारीख तय नहीं हो पाई। इस पर अयोध्या में होने वाली दूसरी बैठक में मंथन होगा।  
रामलला को शिफ्ट करने की तैयारी शुरू
राममंदिर निर्माण शुरू होते ही विराजमान रामलला के विग्रह को गर्भगृह से हटाकर अस्थायी मंदिर में शिफ्ट करने की रणनीति बनाई गई है। यह मंदिर फाइबर का होगा, जिसके लिए अधिगृहीत परिसर में मानस भवन के दक्षिणी हिस्से में प्रशासन ने नाप-जोख कराई है। ट्रस्ट की बैठक में राममंदिर निर्माण की तिथि तय होने के साथ अस्थायी मंदिर के स्वरूप को भी स्वीकृति मिलेगी। इसके बाद बतौर आफिसियो ट्रस्टी जिलाधिकारी अस्थायी मंदिर की व्यवस्था को अंतिम रूप देंगे। यहां श्रद्धालुओं के लिए दर्शन-पूजन के विशेष इंतजाम भी किए जाएंगे। रामलला के दर्शन व निकासी का मार्ग अलग-अलग बनाया जाएगा, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। छह दिसंबर 1992 की घटना के बाद से ही रामलला अस्थायी टेंट में विराजमान हैं। जब तक मंदिर का निर्माण पूरा नहीं हो जाता, रामलला वर्तमान स्थल से शिफ्ट होकर फाइबर के मंदिर में विराजेंगे।

Related Posts