पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था लश फाउंडेशन के सदस्यों ने हर नया काम शुरू करने से पहले दो पौधे रोपने का निर्णय लिया है। सोमवार को संस्था के मोहम्मद आरिफ अकील ने नई दुकान शुरू की। इस दौरान उन्होंने रिबन काटने या अन्य काम करने के बजाय समिति सदस्यों के साथ मिलकर दो पौधे लगाए। समिति अध्यक्ष महेश भावसार, राजेश सर्राफ, संदीप भड़ाना, सत्येंद्र धनोतिया, प्रकाश शर्मा, शर्मा आदि मौजूद थे।