
मतदाता पहचान पत्र नागरिकता साबित करने का पर्याप्त सबूत: कोर्ट
मुंबई के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने यह कहते हुए एक दंपति को बांग्लादेशी घुसपैठिया होने के आरोपों से बरी कर दिया कि मतदाता पहचान पत्र नागरिकता हासिल करने का पर्याप्त सबूत है। कोर्ट ने माना कि मतदाता पहचान पत्र किसी भी नागरिक के लिए नागरिकता हासिल करने का प्रमाण पत्र है। गौरतलब है कि इस दंपति को 2017 में अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने और बिना दस्तावेज के मुंबई में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने इस मामले से दंपति को बरी करते हुए कहा कि जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र और पासपोर्ट को मूल प्रमाण के तौर पर माना जा सकता है। कोर्ट ने कहा कि मतदाता पहचान पत्र को भी नागरिकता का पर्याप्त प्रमाण कहा जा सकता है। मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए जन प्रतिनिधि अधिनियम के फार्म 6 के तहत किसी भी व्यक्ति को प्राधिकरण के समक्ष नागरिक के तौर पर घोषणा पत्र दाखिल करना होता है कि वह भारत का नागरिक है। यदि घोषणा गलत पाई जाती है तो वह सजा के लिए उत्तरदायी होता है। अदालत ने कहा कि अब्बास शेख (45) और राबिया खातून शेख (40) ने अपनी नागरिकता साबित करने के लिए मतदाता पहचान पत्र सहित अन्य मूल दस्तावेज भी पेश किए थे। हालांकि अभियोजन पक्ष ने दावा किया था कि दंपति की ओर से पेश किए गए सभी दस्तावेज झूठे हैं। कोर्ट में अभियोजन पक्ष यह साबित करने में नाकाम रहा कि दंपति के पास मौजूद दस्तावेज फर्जी हैं। कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष इस बात को साबित करने में विफल रहा है कि आरोपी द्वारा पेश दस्तावेज वास्तविक नहीं हैं।