जीएसटी भवन के कर्मचारी को उद्धव ने किया सम्मानित
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जीएसटी भवन के कर्मचारी कुणाल जाधव को सम्मानित किया है। दरअसल, कुणाल जाधव ने बहादुरी और देशभक्ति की शानदार मिसाल पेश करते हुए आग की चपेट में आये राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को जलने से बचाया था। इस साहसिक कदम के लिए सीएम उद्धव ठाकरे ने जाधव को सम्मानित किया है। बता दें कि बहुमंजिला इमारत में आग लगने के बाद जब बचाव अभियान चल रहा था, उस वक्त जाधव दक्षिण मुंबई में जीएसटी भवन के भूतल पर थे। जब उन्हें पता चला कि इमारत पर तिरंगा अभी भी लगा हुआ है तो वह अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए नौवीं मंजिल पर पहुंच गए और उन्होंने आग लगने से ध्वज को बचा लिया। वहीं, उनके इस साहसिक कदम के बारे में पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने जानने के बाद एक ट्वीट कर उनकी प्रशंसा की थी।
रीजनल वेस्ट
जीएसटी भवन के कर्मचारी को उद्धव ने किया सम्मानित