
जामिया हिंसा के नये वीडियों में दिख रहे छात्र पुलिस पर पत्थरबाजी करते हुए
जामिया हिंसा मामले में एक के बाद वीडियो सामने आ रहे हैं। वहीं इस कड़ी में एक न्यूज चैनल के पास सभी 28 वीडियो आ चुके हैं, जो उस रात की कहानी बया कर रहे हैं। यह वीडियो जामिया यूनिवर्सिटी परिसर और लाइब्रेरी के हैं। इसके पहले 6 वीडियो सामने आए थे, जिसके बाद पुलिस और स्टूडेंट्स ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए थे। जामिया हिंसा के सबसे पहले वीडियो में पुलिस बर्बरता की तस्वीर दिखी थी, लेकिन नए वीडियो ने छात्रों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। नए सीसीटीवी फुटेज में नकाबपोश छात्रों को बड़ा पत्थर उठाते हुए देखा गया, इसके छोटे टुकड़ों में तोड़कर पुलिस पर पथराव किया गया था। एक अन्य वीडियो में सैकड़ों छात्रों को लाइब्रेरी के मुख्य गेट में घुसने की कोशिश करते हुए देखा गया, जबकि बाहर खड़े छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने आरोप लगाया था कि लाइब्रेरी में ही पत्थरबाज छिपे थे।
जामिया हिंसा के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच क्राइम ब्रांच की एसआईटी कर रही है। इसी कड़ी में एसआईटी ने पूछताछ के लिए जामिया के दो छात्रों को बुलाया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लीक करने के मामले में जामिया यूनिवर्सिटी से भी जवाब मांगा है। रविवार को जामिया लाइब्रेरी में स्टूडेंट की पिटाई का वीडियो सामने आया। वीडियो की सत्यता की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की एसआईटी टीम मंगलवार को जामिया पहुंची थी। टीम ने करीब एक घंटे तक घटनास्थल का मुआयना किया। क्राइम ब्रांच की टीम जामिया की उस लाइब्रेरी में भी गई जहां हिंसा के बाद पुलिस ने घुसकर छात्रों की पिटाई की थी।यूनिवर्सिटी में कहां-कहां सीसीटीवी लगे हुए हैं इसकी भी जानकारी ली गई।