YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

चीन ने 2008 मुंबई हमले को अति कुख्यात हमला माना

चीन ने 2008 मुंबई हमले को अति कुख्यात हमला माना

चीन ने लश्कर-ए-तैयबा द्वारा 2008 मुंबई ‎में ‎किए गए अटैक को अति कुख्यात हमलों में से एक करार दिया है। अशांत शियानजियांग प्रांत में उग्रवादियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बारे में निकाले श्वेत पत्र जारी कर चीन ने कहा कि पिछले कुछ सालों में वैश्विक स्तर पर आतंकवाद एवं उग्रवाद के फैलाव से मानवता को पीड़ा पहुंची है। इस श्वेत पत्र में मुंबई के आतंकवादी हमले को अति कुख्यात आतंकवादी हमलों में से एक करार ‎दिया है। आतंकवाद और उग्रवाद के ‎खिलाफ लड़ाई तथा शियानजियांग में मानवाधिकारों का संरक्षण शीर्षक यह पत्र ऐसे समय में निकाला गया जबकि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी चीन की यात्रा पर आए हुए हैं। चीन के विदेश परिषद सूचना कार्यालय द्वारा जारी किए गए इस पत्र में कहा गया कि विश्व भर में आतंकवाद एवं उग्रवाद ने शांति एवं विकास को गहरा खतरा उत्पन्न किया है तथा लोगों के जीवन एवं संपत्ति को हानि पहुंचाई है।
यह श्वेत पत्र ऐसे समय में आया है जबकि इससे पहले बुधवार को चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी करार देने के प्रस्ताव पर तकनीकी रोक लगा दी। चीन के इस कदम को भारत ने निराशाजनक बताया है। जैश-ए-मोहम्मद ने 14 फरवरी को पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी जिसमें सीआरपीएफ के 40 कर्मी शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद से  भारत एवं पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। मुंबई में 26 नवंबर 2008 में लश्कर-ए-तैयबा के 10 हथियारबंद आतंकवादियों ने हमला किया था। इसमें अमेरिकी नागरिकों सहित 166 लोगों की जान गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे। 

Related Posts