तुर्कमेनिस्तान के कुराकुम को रेगिस्तान में पिछले 40 साल से एक गड्ढे में आग जल रही है। इस गड्ढे को गैसों पर शोध के लिए तैयार किया गया था। किंतु इस गड्ढे में गैसों को लेकर कोई शोध तो नहीं हो पाया, लेकिन पिछले 40 वर्षों से लगातार इसमें आग जल रही है। यह गड्ढा 69 मीटर चौड़ा और 30 मीटर गहरा है। यहां का तापमान 1000 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इस गड्ढे को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। यहां के लोग इस गड्ढे को नरक का दरवाजा भी बोलते हैं।वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के लिए अभी भी यह गड्ढा रहस्य का विषय बना हुआ है।