अमिताभ बच्चन के परिवार में शालीनता को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है, जबकि खुद जया बच्चन के बारे में कहा जाता है कि वो तो गुस्से की तेज हैं। इस बात का सुबूत उन्होंने तब दे दिया जबकि एक प्रशंसक ने उनकी तस्वीर खींचने की कोशिश की। दरअसल यह सच है कि जया जी को यह पसंद नहीं है कि कोई उनकी इजाजत के बगैर ही तस्वीर ले। यहां तक के जया जी तो मीडिया वालों और फोटोग्राफर्स पर भी भड़क चुकी हैं। ऐसे में जया जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो भड़क रही हैं और गुस्सा कर रही हैं कि उनकी फोटो क्यों खींच रहा है, आगे से ऐसा नहीं करने की नसीहत भी वो उसे देती दिख रही हैं। उनके इस रूखे व्यवहार के लिए फैंस ने उन्हें ट्रोल भी किया है। यहां आपको बतला दें कि यह किस्सा करण जौहर की मॉं हीरु जौहर की बर्थडे पार्टी का है जिसमें शामिल होने जया जी पहुंचीं थीं। जब वो पार्टी से लौट रहीं थीं तो वहां कुछ प्रशंसकों ने अपने मोबाइल फोन से उनकी तस्वीरें लेनी शुरू कर दीं। उन्होंने एक लड़के को ऐसा करने से मना किया और फिर उसकी तो क्लास ही लग गई। उन्होंने लड़के को बुलाकर कहा कि 'फोटो लेते वक्त क्या तुमने मुझसे पूछा। बिना पूछे तस्वीर क्यों खींची? तमीज सीखो।' इसी तरह उन्होंने एक और शख्स को भी डांट पिलाई। जया जी के इस रुखे व्यवहार का वीडियो अब वायरल हो रहा है और लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। ट्रोलर्स ने कहना शुरु कर दिया कि शालीनता तो इनमें है ही नहीं, कम से कम अपनी बहू ऐश जैसा ही कूल रहना चाहिए इन्हें तो। एक ट्रोलर ने तो उन्हें इस व्यवहार के लिए सलाह दे दी कि अब उन्हें तो अमरीश पुरी का रोल प्ले करना चाहिए। कुल मिलाकर जया जी का रूखा व्यवहार वाला यह किस्सा पहला नहीं है, बल्कि इससे पहले भी वो सार्वजनिक तौर पर गुस्सा करती देखी गई हैं। जया जी की बेटी श्वेता कहती हैं कि उनकी मॉं को भीड़-भाड़ और शोर-शराबा पसंद नहीं है, ऐसे में यदि कोई उनकी इजाजत के बगैर फोटो लेने की कोशिश करता है तो वो गुस्सा हो जाती हैं।
एंटरटेनमेंट
जया बच्चन गुस्से के कारण हुईं ट्रोल