YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

मोहल्ला क्लीनिकों की लैब में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे 

मोहल्ला क्लीनिकों की लैब में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे 

मोहल्ला क्लीनिकों की लैब में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे 
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मोहल्ला क्लीनिकों के संचालन की समीक्षा बैठक की। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने डायग्नोस्टिक लैब के अंदर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के भी निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बैठक के दौरान नए मोहल्ला क्लीनिक खोलने से संबंधित कार्य में तेजी लाने के लिए विभाग को निर्देश दिए। बैठक में मंत्री ने परियोजनाओं की रिपोर्ट ली और हर चल रहे काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। दरअसल दिल्ली में 450 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक संचालित हैं। अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तीसरी सरकार इनके विस्तार पर जोर दे रही है। इसके अलावा सरकार ने दवाओं की उपलब्धता को लेकर भी सख्त निर्देश दिए हैं। सरकार इस दिशा में प्रयासरत है कि मोहल्ला क्लीनिक की संख्या बढ़ाने के साथ ही वहां गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके। बैठक में बताया कि मोहल्ला क्लीनिक में आने वाले रोगियों और ब्लड सैंपल की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसलिए मरीजों को मैनुअल रिपोर्ट की जगह रेफरल रिपोर्ट के माध्यम से डायग्नोस्टिक लैब के लिए रिपोर्ट को डिजिटल किया जाएगा। बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने डायग्नोस्टिक लैब के अंदर कैमरे स्थापित करने पर भी जोर दिया।

Related Posts