पिछले दिनों बॉलीवुड की क्यूट अदाकारा आलिया भट्ट ने अपना 26वां जन्मदिन मनाया तो लोगों को तरह-तरह की कहानियां सुनने को मिलीं। कहा गया कि उन्होंने अपना जन्मदिन परिजनों और दोस्तों के साथ रहते हुए मनाया। सबसे बड़ी खबर यह निकल कर आ रही है कि आलिया ने अपने जन्मदिन का सबसे खूबसूरत और बड़ा तोहफा अपने ड्राइवर सुनली और हेल्पर अनमोल को दिया है। सूत्रों के मुताबिक ये दोनों ही लोग आलिया की पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के समय से उनके लिए काम कर रहे हैं। ऐसे में आलिया ने उन्हें अपने जन्म दिन पर 50-50 लाख के चेक दिए ताकि वो अपने लिए घर खरीद सकें। इस प्रकार आलिया ने लाखों फैंस का दिल भी जीत लिया है। जहां तक आलिया की फिल्म कलंक का सवाल है तो वो जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का टीजर और स्पेशल नंबर पिछले दिनों ही रिलीज किया जा चुका है। इसमें आलिया पहली बार क्लासिकल डांस करती नजर आई हैं, जिसे काफी पसंद भी किया गया है। यहां आपको बतला दें कि फिल्म कलंक के पहले गाने के बोल 'घर मोरे परदेसिया' हैं, जिसमें आलिया और माधुरी दीक्षित ने डांस का कमाल दिखाया है। गाने को आवाज दी है श्रेया घोषाल और वैशाली माडे ने, जबकि संगी प्रीतम का है। गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और रेमो डिसूजा ने गाने को कोरियोग्राफ किया है। खास बात यह है कि इस फिल्म में आलिया और वरुण धवन की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिलेगी। ऐसा चौथी बार होगा जबकि आलिया और वरुण एक साथ काम करते बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। जहां तक आलिया की दरियादिली का सवाल है तो यह खुद ड्राइवर और हेल्पर ही अपनी जुबानी बताएं तो बेहतर होगा।
एंटरटेनमेंट
आलिया ने ड्राइवर और हेल्पर को तोहफे में दे दिया घर