सिसोदिया ने निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर दिल्ली के विकास पर की चर्चा
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर राजधानी के आर्थिक विकास के संबंध में चर्चा की। 16 फरवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद निर्मला सीतारमण के साथ आज यह उनकी मुलाकात थी। सिसोदिया 'आप' की सरकार में वित्त विभाग और शिक्षा विभाग जैसे कई अहम विभाग संभाल रहे हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली नई सरकार को विधानसभा में अपना पहला बजट पेश करना है। सिसोदिया ने श्रीमती रमण से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि चर्चा सकारात्मक रही और दोनों के बीच दिल्ली के आर्थिक विकास को लेकर विचार-विमर्श हुआ।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का लगातार तीसरी बार कार्यभार संभालने के बाद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पहली बार मुलाकात की थी। केजरीवाल ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमित शाह के साथ मुलाकात अच्छी रही। उन्होंने कहा कि सौहार्दपूर्ण माहौल में बैठक हुई जिसमें हमने विभिन्न मसलों पर बात की। दोनों इस बात पर सहमत हुए कि दिल्ली के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करने की जरूरत है और हम साथ मिलकर काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने शाहीन बाग के धरने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि अमित शाह के साथ इस मसले पर कोई चर्चा नहीं हुई। ज्ञात हो कि दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सभी विभागों के प्रमुखों को आम आदमी पार्टी गारंटी कार्ड में उल्लिखित 10 गारंटी के कार्यान्वयन के लिए अपनी कार्ययोजना एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
रीजनल नार्थ
सिसोदिया ने निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर दिल्ली के विकास पर की चर्चा