ऐसी अनेक फिल्में आ चुकी हैं, जिसमें शक्ति कपूर और गोविंदा ने एक साथ काम किया और कॉमेडी करते हुए बेहतरीन डांस परफार्म भी किया। दरअसल 90 दशक की हिट जोड़ी में शुमार किए जाने वाले गोविंदा और शक्ति कपूर डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर-3 का हिस्सा बने। अपकमिंग वीकेंड एपिसोड में वो अपने जल्वे बिखेरते नजर आने वाले हैं, इससे पहले शूटिंग सेट से उनके डांस धमाल की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं। इन्हें देखकर कहा जा सकता है कि गोविंदा और शक्ति कपूर ने सेट पर जमकर धमाल मचाया है। खास बात यह है कि उन्होंने सेट पर कंटेस्टेंट्स और उनके पैरेंट्स के साथ डांस करके सभी का दिल जीत लिया है। सूत्रों की मानें तो शक्ति कपूर और गोविंदा ने शो के जज अनुराग बसु, गीता मॉं और शिल्पा शेट्टी के साथ भी डांस किया। इस तरह होली वीकेंड छोटे पर्दे के दर्शकों के लिए खास होने वाला है, क्योंकि गोविंदा और शक्ति कपूर अपनी कॉमेडी के साथ ही डांस करते नजर आने वाले हैं। इस तरह टीवी पर जबरदस्त एंटरटेनमेंट देखने को मिलने वाला है। सूत्रों की मानें तो गोविंदा ने अपने डांस सिग्नेचर स्टेप्स को प्रतिभागियों के परिजनों के संग किया, जिस पर जजिस और ऑडियंस ने जबरदस्त हूटिंग की। अब आखिर यह कैसे भुलाया जा सकता है कि कॉमेडी फिल्मों में गोविंदा और शक्ति कपूर की जोड़ी ने जबरदस्त धमाल मचाते हुए दर्शकों के दिल जीते हैं, ऐसे में सुपर डांसर सीजन 3 के सेट पर इनकी मौजूदगी वाकई दिलचस्प होने वाली है। गोविंदा और शक्ति कपूर की जोड़ी ने फिल्म राजा बाबू, जोड़ी नंबर वन, कुली नंबर वन, मरते दम तक, दरिया दिल और जिस देश में गंगा रहता है समेत हसीना मान जाएगी जैसी हिट फिल्में दी हैं।
एंटरटेनमेंट
गोविंदा और शक्ति कपूर ने डांस कर सभी को हंसाया