YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

भारत-बांग्ला समझौतों का त्रिपुरा को मिला फायदा : बिप्लव

भारत-बांग्ला समझौतों का त्रिपुरा को मिला फायदा : बिप्लव

भारत-बांग्ला समझौतों का त्रिपुरा को मिला फायदा : बिप्लव
 त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार के दौरान भारत और बांग्लादेश के संबंध मधुर हुए हैं और इस बेहतर रिश्ते से सबसे ज्यादा उनके प्रदेश को फायदा हुआ है। देब ने गुरुवार को यहां दो दिवसीय पर्यटन महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साल दोनों देशों के बीच हुए समझौतों से राज्य के व्यापार और वाणिज्य क्षमता को बढ़ावा मिलेगा। 
उन्होंने कहा कि चटगांव बंदरगाह बक पहुंच के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) पर समझौते से पूर्वोत्तर से माल परिवहन की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। इसके अलावा अगरतला-अखौरा रेल लाइन के अगले साल चालू होने की पूरी संभावना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा और बांग्लादेश के बीच हवाई संपर्क स्थापित करने में भी रुचि दिखाई है। 

Related Posts