YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

कार आई 20 का नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल लाने की तैयारी  -मौजूदा मॉडल से अलग है लुक, नई कार की झलक दिखाई 

कार आई 20 का नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल लाने की तैयारी  -मौजूदा मॉडल से अलग है लुक, नई कार की झलक दिखाई 

कार आई 20 का नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल लाने की तैयारी 
-मौजूदा मॉडल से अलग है लुक, नई कार की झलक दिखाई 

कार निर्माता बहुराष्ट्रीय कंपनी ह्यूंदै अपनी प्रीमियम हैचबैक कार आई 20 का नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने स्क्रेच जारी कर नई ह्यूंदै आई 20 का कार की झलक दिखाई थी। इस कार को ह्यूंदै मार्च में होने वाले 2020 गेनेवा मोटर शो में पेश करेगी। हालांकि, इससे पहले नई आई20 की तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिनसे इसके काफी डीटेल सामने आए हैं। ह्यूंदै आई20 भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। कंपनी का दावा है कि न्यू-जेनेरेशन आई20 लुक्स, टेक्नॉलॉजी और ड्राइवर एंगेजमेंट के मामले में मौजूदा मॉडल से काफी बेहतर होगी। नई आई20 के फ्रंट में बड़ी ग्रिल, शार्प हेडलैम्प और सिग्नेचर एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। हेडलैम्प की डिजाइन कंपनी की नई सोनोटा की तरह है। बोनट पर कई मस्क्युलर एलिमेंट हैं। कूप कार जैसी रूफलाइन और शार्प स्टाइल वाला सी-पिलर इसके लुक को शानदार बनाते हैं। रियर लुक की बात करें, तो नई आई20 में पीछे की तरफ बड़ी रैपअराउंड एलईडी टेललाइट हैं। रियर बंपर में बड़े डिफ्यूजर दिए गए हैं और डिग्गी का दरवाजा काफी स्टाइलिश है। लीक तस्वीरें नई ह्यूंदै आई20 के ड्यूल-टोन वेरियंट की हैं, जिसमें ब्लैक रूफ और ब्लैक ओआरवीएम (आउट साइड रियर व्यू मिरर) हैं। कार में 10.25-इंच की दो डिजिटल स्क्रीन देखने को मिल सकती हैं, जिनमें एक इंस्ट्रूमेंट कंसोल और दूसरी इन्फोटेनमेंट सिस्टम के लिए होगी। नई आई20 में वायरलेस चार्जिंग, ब्लूलिंक कार कनेक्टेड टेक्नॉलजी और लेदर सीट्स समेत अन्य फीचर मिलने की उम्मीद है। नई ह्यूंदै आई20 के इंटीरियर की तस्वीरें अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन उम्मीद है कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसका इंटीरियर बिल्कुल अलग और काफी प्रीमियम होगा। कैबिन में बेहतर लेगरूप और शोल्डर रूम के साथ ज्यादा जगह मिलेगी। 

Related Posts